कुछ ख्वाब ऐसे देखे हमने, अनजानी सी बन गयी यह ज़िन्दगी !
प्यार,पैसा, शोहरत बन्दे के पास है न है सिर्फ अपनों की बंदगी !!
कभी वक़्त को भुला करते थे हम, अभी वक़्त ने हमें भुला दिया !!!
कुछ पाने की लालच ने , बहुत कुछ हम ने गवा दिया !!!
कभी हसी हमारे दामन में थी, अब रोना भी मुश्किल होने लगा !!!
जस्बात कुछ ऐसे होने लगे है, न दिल है, न यारो की दिल्लगी !!!
कुछ ख्वाब ऐसे देखे हमने, अनजानी सी बन गयी यह ज़िन्दगी !!!!!!!
साए को चुने की हमारी चाह थी , अंधेरो में लिपटी हमारी राह थी
जूनून ने जब दस्तक दी थी , चुपके से सुकून ने रुक्सत ली थी !!!
कभी दुनिया हमारी सुनथी थी, अब कहना मुश्किल होने लगा !!!
हालत कुछ ऐसे होने लगे, ना सांसे है ना है कोई दिलकशी !!!
कुछ ख्वाब ऐसे देखे हमने, अनजानी सी बन गयी यह ज़िन्दगी !!!!!!!
प्यार,पैसा, शोहरत बन्दे के पास है न है सिर्फ अपनों की बंदगी !!
कभी वक़्त को भुला करते थे हम, अभी वक़्त ने हमें भुला दिया !!!
कुछ पाने की लालच ने , बहुत कुछ हम ने गवा दिया !!!
कभी हसी हमारे दामन में थी, अब रोना भी मुश्किल होने लगा !!!
जस्बात कुछ ऐसे होने लगे है, न दिल है, न यारो की दिल्लगी !!!
कुछ ख्वाब ऐसे देखे हमने, अनजानी सी बन गयी यह ज़िन्दगी !!!!!!!
साए को चुने की हमारी चाह थी , अंधेरो में लिपटी हमारी राह थी
जूनून ने जब दस्तक दी थी , चुपके से सुकून ने रुक्सत ली थी !!!
कभी दुनिया हमारी सुनथी थी, अब कहना मुश्किल होने लगा !!!
हालत कुछ ऐसे होने लगे, ना सांसे है ना है कोई दिलकशी !!!
कुछ ख्वाब ऐसे देखे हमने, अनजानी सी बन गयी यह ज़िन्दगी !!!!!!!